छात्रों के साथ दुर्व्यवहार यहाँ सरकार की मानसिकता को दर्शाता है कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा…..
काशीपुर- काशीपुर एआईसीसी सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में भर्तियों में धांधली के विरोध में सड़क पर विरोध कर रहे छात्रों के साथ पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया यूकेपीएससी और यूके एसएससी परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर गांधी पार्क में बेरोजगार संघ के साथ आंदोलन कर रहे थे इस प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार संघ और उम्मीदवारों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को बलपूर्वक छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे यहाँ सरकार की मानसिकता को दर्शाता है उन्होंने कहा बड़ी दुख की बात है।
जो बच्चे एक ऐसा तंत्र और ऐसी व्यवस्था मांग रहे हैं कि वो अपनी योग्यता का स्वच्छ निर्धारण करवा सकें। उन पर निर्मम लाठीचार्ज किया जा रहा है।. अनुपम शर्मा ने कहा राज्य में हालात बद से बदतर बने हुए हैं. छात्रों का गुस्सा अगर आज सड़कों पर फूटा है तो सरकार को यह समझना होगा कि इन छात्रों के ऊपर क्या बीत रही है? बीजेपी लाख कांग्रेस पर आरोप लगा ले कि यह पत्थरबाजी कांग्रेस के कहने पर या कांग्रेस के लोगों ने की है, लेकिन हकीकत यही है कि आज उत्तराखंड का बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है।
मौजूदा सरकार सिर्फ गाल बजाने के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं कर रही है.अपने रोजगार के लिए हक की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस ने हिंसक प्रहार.शर्मनाक और घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण हो सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें