Breaking News

“ऑपरेशन लगाम” के तहत 14 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल किए जब्त….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी – पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय के आदेशों के क्रम में “ऑपरेशन लगाम” को प्रभावी बनाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ-साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले व यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर कडी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों को दिन-रात सघन चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 14 (कोटद्वार-06, पौड़ी-01, यातायात श्रीनगर-01, रैश ड्राईविंग-02, लक्ष्मणझूला-05, रैश ड्राईविंग-04, व यातायात कोटद्वार-01, रैश ड्राईविंग-04,ओवर स्पीड में-03) वाहन चालकों के वाहनों को मौके पर सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गयी। साथ ही जनपद में चलाये गये सघन चेकिंग में दैनिक कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 202 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें