हल्द्वानी- ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के 50 वर्ष पुरे होने पर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी ने स्वर्ण जयन्ती के रूप में मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिन्दे का 75 वा जन्मदिन मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था ने यातायात पुलिस की कांस्टेबल नूतन तिवारी को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया। यातायात पुलिस की कांस्टेबल नूतन तिवारी अपने कार्य को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है नूतन हल्द्वानी के ट्रेफिक को तो कंट्रोल करने मे एक एहम भूमिका निभाती है, उसके साथ साथ गरीब बेसहारा लोगो की मदद करने में भी कभी पीछे नहीं रहती है उन्होंने लॉकडाउन में भी राशन, दवाइयां, गर्म कपडे आदि बटने का काम किया है।

वही एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी ने बताया कि ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के 50 वर्ष पुरे होने पर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी ने स्वर्ण जयन्ती के रूप में मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिन्दे का 75 वा जन्मदिन मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, शिविर में एसोसिएशन के 112 सदस्यों ने रक्तदान किया।

