Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

हल्द्वानी में 65 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन बिजलीघर, लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग का भी निकलेगा हल……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- यूपीसीएल हल्द्वानी शहर में 65 करोड़ की लागत से तीन नए बिजलीघर बनाने जा रहा है। इनके बन जाने से उपभोक्ताओं को गर्मी के सीजन में बिजली संकट नहीं झेलना पड़ेगा। लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग से होने वाले फॉल्ट भी परेशान नहीं करेंगे। शहर के टीपीनगर, कमलुवागांजा,कठघरिया बिजलीघर पर सबसे अधिक लोड है। इन बिजलीघरों से 10 किलोमीटर के दायरे में आपूर्ति की जाती है। ऐसे में दूरदराज के क्षेत्र में आए दिन फॉल्ट और लो-वोल्टेज से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए यूपीसीएल के तीन बिजलीघरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यूपीसीएल निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि इस महीने के आखिरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी जयपुर पाडली में हजार स्क्वायर मीटर में बिजलीघर बनाया जाएगा।

 

इस बिजलीघर को बनाने के लिए करीब 14 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी। इसमें 12.5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे। 220 केवी कमलुवागांजा और कठघरिया बिजलीघर से जुड़े फीडर इससे जोड़े जाएंगे। इस बिजलीघर से फतेहपुर, जयपुर पाडली, लामाचौड़, कुरिया गांव, बसानी क्षेत्र को आपूर्ति होगी। डहरिया आईटीआई परिसर में 504 वर्गमीटर में बिजलीघर बनेगा। इसके लिए 9.100 किलोमीटर ओपन और 2.500 किमी भूमिगत लाइनें बिछेंगी। 12.50 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। सबस्टेशन से टीपीनगर और कमलुवागांजा बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति की जाएगी। यहां मुखानी, आरके टेंट हाउस रोड, फार्म नंबर-तीन, जज फार्म, रामपुर रोड, डहरिया, जेकेपुरम फीडर बनेंगे। काठगोदाम 132 केवी बिजलीघर में 10-10 एमवीए के बजाए 12.50 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। 33 केवीए की 400 मीटर अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाई जाएगी।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!