जीवन कौशल और प्रेरणा पर संगोष्ठी का आयोजन, युवाओं को मिला सफलता का मंत्र….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी, कोटद्वार में NSS व समाजशास्त्र विभाग की संयुक्त पहल

कोटद्वार – राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जीवन कौशल एवं प्रेरणा (Life Skills and Motivation)” विषय पर एक प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रविंद्र कुमार सैनी (प्रोफेसर एवं डीन, हरिद्वार विश्वविद्यालय, रूड़की) रहे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक विभिन्न कौशलों की जानकारी दी और प्रेरक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें आत्म-विश्वास से भर दिया। डॉ. सैनी ने जीवन में आत्मविकास, समय प्रबंधन, नेतृत्व क्षमता, और सकारात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया कि कैसे छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े परिवर्तन ला सकते हैं।

कार्यक्रम की संयोजिका व NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता रावत शाह ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, और सफलता के लिए केवल डिग्री नहीं, बल्कि व्यवहारिक कौशलों की भी उतनी ही आवश्यकता है। उन्होंने स्वयंसेवियों को हर अवसर का भरपूर उपयोग करते हुए निरंतर आत्मविकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य संकाय) द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया, जबकि डॉ. कविता अहलावत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में प्रो. अशोक कुमार मित्तल, भारत सिंह रावत, गीता, अंजु थपलियाल, दीप्ति मैठाणी, कुसुम भंडारी, सुमन नेगी, रोहन, आशुतोष रावत, सन्नी सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं और स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति और अधिक सजग व उत्साही बनाया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!