
कोटद्वार – भारतीय गोरखाली समाज सेवा समिति, प्रेम नगर,नजीबाबाद रोड, कोटद्वार गढ़वाल के तत्वाधान में नए प्रबंध कार्यकारिणी का गठन एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रसाद जोशी द्वारा नए प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों सुरेश गुरुंग अध्यक्ष, नारायण छेत्री उपाध्यक्ष, नारायण सिंह थापा सचिव, अर्जुन सिंह राणा कोषाध्यक्ष, कल्याण सिंह भंडारी संगठन मंत्री, ज्योति थापा संगठन मंत्री और सदस्य के रूप में मानसिंह थापा, कमल ठाकुर, अनीता ठाकुर और योगेंद्र सिंह गोसाई को शपथ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

अध्यक्ष सुरेश गुरुंग द्वारा कहा गया कि उनके और उनकी टीम के ऊपर समिति के जिम्मेदारी है।वह समिति के लक्ष्य एवं उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपना अमूल्य समय देंगे और समिति को बहुत आगे तक पहुंचने का कार्य करेंगे साथ ही अध्यक्ष सुरेश गुरुंग द्वारा भूतपूर्व प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों को फूल माला एवं शॉल दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया और भविष्य में उनका मार्गदर्शन मिलता रहे और उनके दिशा निर्देश अनुसार कार्य करते रहेंगे का आश्वासन देते हुए उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए आज के कार्यक्रम का समापन किया गया साथ में जलपान की व्यवस्था भी की गई।
