रुद्रपुर- रमपुरा स्थित शिव मंदिर 84 घंटा मैं एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखते हुए शिव मंदिर 84 घंटा प्रबंध कमेटी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रस्ताव रखा गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि शिव मंदिर 84 घंटा प्रबंध कमेटी का गठन सदस्यता अभियान चलाने के उपरांत वोटिंग अथवा सर्व सहमति के माध्यम से किया जाए
जिससे कि निष्पक्ष और योग्य पदाधिकारी शिव मंदिर चौरासी घंटा प्रबंध कमेटी में चयन हो सके क्योंकि पिछले विगत कई वर्षों से मंदिर के पूर्व अध्यक्षों द्वारा किसी भी प्रकार का समाज को कोई हिसाब किताब नहीं दिया है। जबकि मंदिर की आए लाखों में है। जो पदाधिकारी मंदिर में पदाधिकारी बनता है वह अपनी मनमानी करते हुए मंदिर के पैसों का दुरुपयोग करके अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करते हैं।
समाज के द्वारा मांगे जाने पर भी कोई हिसाब नहीं दिया जाता है, जिससे वहां की आम जनमानस में रोष व्याप्त है सभी उपस्थित गणमान्य लोगों की बातों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया की सदस्यता अभियान चलाकर योग्य व्यक्तियों को वोटिंग के माध्यम से पदाधिकारी बनाया जाए से दौरान सियाराम कोली, राकेश कोली, पप्पू कोली, राजकुमार कोली, रामअवतार कोली, चन्द्र सेन कोली, चंद्रपाल कोली, कोमिल राम कोली,रविन्द्र कोली,आदि तमाम लोगों ने अपने विचार रखे।
सभी उपस्थित लोगों ने सर्व सहमति से बासुदेव कोली, बनारसी दास कोली, कोमिल कोली, देशराज कोली, रविंद्र कोली, एवं चंद्रपाल कोली जी के रूप में छ: लोगो को चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया । दौरान भगवानदास कोली चंद्रपाल कोली विनोद कोली राजेश कोली महेश कोली दीपक कोली रवि कोली गब्बर कोली राजू गुप्ता ओम प्रकाश कमल सैनी चंद्रभान शुभम रस्तोगी ओमपाल कोली जितेंद्र कोली हरी राम कोली शेखर कृष्ण मुरारी कोली वीरेंद्र कोली महेश कोली पप्पू कोली हुकम सिंह भंडारी जागल लाल प्रेम कोली रजत कोली जय प्रकाश कोली अमित कोली रोहिताश कोली किशन कोली ओमपाल रामनाथ कोली बाबू राम कोली सुरेश कोली राम बाबू राजवीर ब्रजकिशोर कोली सूरजपाल कोली भजनलाल कोली नंदराम कोली राजा राम कोली सत्यपाल कोली रामअवतार भगत जी सोमपाल कोली मुकेश कोली काशीराम कोली तोती राम कोली संजीव कोली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन कुमारपाल कोली जी ने किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें