उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

नगर निगम के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से की मुलाकात….

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री ने नगर निगम के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात की….

देहरादून- देहरादून प्रदेश भर के नगर निगमों के मेयरों का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से मिला। इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्रें में नए जुड़े वार्डों के विकास के लिए एक मुश्त धनराशि प्रदान करने के साथ ही पर्यावरण मित्रें के मानदेय के लिए भी धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा के नेतृत्व में रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह,

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

 

काशीपुर मेयर उषा चौधरी, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं, हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र रौतेला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से मुलाकात कर कहा कि चुनाव से पूर्व नगर निगमों में कई नए वार्ड शामिल किए गए थे। जिससे नगर निगम क्षेत्र की आबादी बढ़ गयी है। शासन की घोषणा के अनुसार नए वार्डों से हाउस टैक्स नहीं वसूला जा रहा है। इससे इन वार्डों के विकास कार्यों में दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 80 पाउच अवैध कच्ची शराब  के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार…….

 

उन्होंने सीएम से एंटाइटल फंड के अंतर्गत एकमुश्त राशि प्रदान करने की मांग की। साथ ही कहा कि निगम समितियों के अंतर्गत कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रें का दैनिक भत्ता 275 से 500 रूपये हुआ है। इसके लिए भी उन्होंने एकमुश्त धनराशि नगर निगमों को प्रदान करने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों पर सहमति जताते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply