युवाओं पर लाठीचार्ज किये जाने के विरोध में कांग्रेस ने रखा, उपवास….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की की मांग….

हल्द्वानी-मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है, दो दिन पूर्व हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया , उसके विरोध में रविवार को हल्द्वानी के पंत पार्क में कांग्रेस ने उपवास रखा, उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता मौजूद रहे,

 

उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया, कांग्रेस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, करण माहरा ने कहा की भाजपा सरकार के इशारे पर कहीं युवाओं पर देशद्रोह ना लग जाए, वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए आत्मघाती कदम है,

 

सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर धोखा कर रही है जिससे युवाओं में खासा रोष है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!