उत्तरकाशी-सेल्फी लेने के दौरान एक किशोर का पैर फिसल गया जिससे वह भागीरथी नदी में जा गिरा पुलिस ने डूबते बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सेल्फी लेने के दौरान 15 वर्षीय मनीष उनियाल (पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी डुंडा ब्लॉक धनारी फोल्ड बमणगांव उत्तरकाशी ) सुबह जोशियाड़ा बैराज की तरफ घूमने गया था।
इसी दौरान बैराज क्षेत्र में सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी में जा गिरा। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। तथा घटना की सूचना बच्चे के परिजनों को दे दी है, सूचना पर युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें