हल्द्वानी- सड़क हादसों को लेकर एसएसपी ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। एसएसपी ने मातहतों को चालानी खानापूर्ति करने के बजाए लोगों को जागरूक करने के साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जनहानि होने पर संबंधित चौकी-थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही।
यह निद्रेश एसएसपी पीएन मीणा ने मासिक अपराध गोष्ठी में मातहतों को दिए। उन्होंने अपराध गोष्ठी के दौरान जनता की सुरक्षा, क्राइम डिटेक्शन और तथ्यात्मक विवेचना सहित मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने पर जोर दिया। इस मौके पर घटगड़ के पास सड़क दुर्घटना में रेस्क्यू कार्य करने वाले 1
9 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही नैनीताल पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मी को गले लगाकर विदाई दी। एसएसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में सभी को निर्देशित किया कि सम्मेलन में असल समस्या वाले पुलिस कर्मियों को अवश्य लेकर आएं।,जिनकी समस्याओं का निदान किया जा सके। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर उन्होंने चिंता जाहिर की।
उन्होंने चलानी कार्यवाही मात्र खानापूर्ति के लिए नही बल्कि जनता में यातायात नियमों की जागरूकता व सड़क सुरक्षा के लिए करने पर जोर दिया। किसी भी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में अगर कोई जनहानि होती है तो संबंधित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट को सक्रिय होकर कार्य करने को कहा। संदिग्ध स्थानों में लगातार दबिश दी जाय,
अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने को कहा। उन्होंने हत्या, डकैती व लूट की घटनाओं में संलिप्तों की गिरफ्तारी करने के साथ ही वाहन लूट की घटनाओं का भी अनावरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विगत माह नैनीताल-कालाढूंगी मोटरमार्ग पर घटगड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में रेस्क्यू करने और पर्यटकों की जान बचाने वाले 19 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में मल्ली प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी अग्निशमन अधिकारी मल्लीताल किशोर उपाध्याय, एसओ कालाढूंगी नंदन सिंह रावत, एसआई गगन दीप, फायर सर्विस के अमरदीप सिंह, फायरमैन जसवीर सिंह, दिनेश सिंह, मोहम्मद उमर, देवेंद्र कुमार, मंगोली चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, कां. संजय कुमार, शाहिद अली, एसआई एसडीआरएफ मनीष भाकुनी, एएसआई लाल सिंह, हे. कां. एसडीआरएफ महेंद्र भंडारी, कां. कमल जोशी,
कां. सुनील टम्टा, अरविंद चंद, पूरन नेगी शामिल रहे। गोष्ठी के दौरान रिटायरमेंट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य आरक्षी शिवराज सिंह का माल्यार्पण व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। अपराध गोष्ठी में डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी, गौरव किरार सीएफओ नैनीताल समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें