रुद्रपुर में एकल अभियान और भारत लोक शिक्षा परिषद का विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान और आतंकवादियों का पुतला दहन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – पहलगाम, कश्मीर में दिनांक 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में भारत के विभिन्न राज्यों से घूमने आए निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या से समूचे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आज एकल अभियान और भारत लोक शिक्षा परिषद, रुद्रपुर  द्वारा डीडी चौक रुद्रपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान एवं आतंकी संगठनों का पुतला दहन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश खेल प्रभारी भारत भूषण चुघ, संभाग अध्यक्ष शैली बंसल, राष्ट्रीय सह संयोजक ग्राम स्वराज मंच विनय बत्तरा, भारत लोक शिक्षा परिषद अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कपूर, बलदेव छाबड़ा, कुशल अग्रवाल, बंटी कालरा, सुल्तान सिंह, जोगेंद्र सिंह (विश्व हिन्दू परिषद), भुवन जोशी, अजय पाल, विनय कर्नाटक, प्रिंस कोली, अंशु श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, कल्पना सक्सेना समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में नरेश रस्तोगी जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाने का आह्वान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!