
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने शासकीय आवास में राजस्व एवं सिंचाई विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सॉन्ग और जमरानी बांध परियोजनाओं के कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए।

मुख्यमंत्री ने दोनों परियोजनाओं में जल प्रबंधन, पुनर्वास योजना और राजस्व से जुड़े पहलुओं की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
बैठक में प्रमुख सचिव, सचिव सिंचाई, सचिव राजस्व सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। aमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की जमीनी निगरानी मजबूत की जाए और समय-समय पर समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
