Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

हल्द्वानी में बदला रहेगा ट्रैफिक, रामबरात को लेकर पुलिस ने लागू किया डायवर्जन प्लान……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- रामबरात के चलते बृहस्पतिवार (आज) रूट डायवर्ट रहेगा। रूट डायवर्जन दोपहर 2:30 बजे से लेकर राम बरात की समाप्ति तक जारी रहेगा। नैनीताल रोड पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी होगी। इस पाबंदी से आवश्य सेवा वाले वाहनों को मुक्त रखा गया है। डायवर्जन के अनुसार बरेली रोड से शहर में दाखिल होने वाले वाहन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज तिराहे से आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, क्रियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे।

 

कालाढूंगी रोड से शहर होकर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लालडांठ तिराहा से मुड़कर कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम की ओर निकलेंगे। राम बारात जब कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के बीच होगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले वाहन नवाबी रोड तिराहा, अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर जाएंगे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!