वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशों के क्रम में हुड़दंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस लगातार कस रही शिकंजा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम को जनपद में चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले कुल 18 व्यक्तियों  (कोतवाली श्रीनगर-10 व कोटद्वार-08) के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कड़ी चालानी कार्यवाही की गई। सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।

   शराब पीकर हुड़दंग करने वाले(कोटद्वार)

  1. अजय पुत्र विकास, निवासी- शिवपुरी – कोटद्वार
  2. फरहान पुत्र फारूक अहमद, निवासी- इंदिरा नगर आम पड़ाव कोटद्वार
  3. पंकज पुत्र लक्ष्मण, निवासी- जयपुर कोटली कोटद्वार
  4. सागर पुत्र स्वर्गीय उमेश, निवासी- शिवपुरी कोतवाली
  5. शिवम पुत्र राकेश, निवासी- शिवपुरी कोटद्वार
  6. धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी- त्रिलोकपुर कोटद्वार
  7. रमेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी- उदयरामपुर कोटद्वार
  8. ऋतूमजय पुत्र मदनमोहन, निवासी- मिलन चौक कोटद्वार

   शराब पीकर हुड़दंग करने वाले(श्रीनगर)

  1. पिंन्स चौहान पुत्र स्व0 ओपाल सिंह चौहान, निवासी- गढवाल मण्डल विकास निदम पैट्रोल पम्प श्रीकोट श्रीनगर
  2. सिद्वार्थ रावत पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह रावत, निवासी- उफल्टा श्रीनगर
  3. हरीश नौटियाल पुत्र स्व0 बुद्वि बल्लभ नौटियाल, निवासी- लोवर भक्तियाना श्रीनगर
  4. नरेन्द्र थाना पुत्र वीर बहादुर थापा, निवासी- लोवर भक्तियाना श्रीनगर
  5. संजय पुत्र आनन्द लाल, निवासी- कंसमर्दनी रोड़ श्रीनगर
  6. अनुप बिष्ट पुत्र बलवन्त सिंह बिष्ट, निवासी- खाखरा जिला रुद्रप्रयाग
  7. शूरवीर सिंह असवाल पुत्र बलवन्त सिंह असवाल, निवासी- मलगड़ी बडियारगढ़ कीर्तिनगर
  8. अजय गिरी पुत्र रमेश गिरी, निवासी- घसिया महादेव श्रीनगर
  9. मनषा सिंह नेगी पुत्र स्व0 भगत सिहं, निवासी- घसिया महोदेव श्रीनगर
  10. राजेश रावत पुत्र सितार सिंह, निवासी- श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!