Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

माँ नैना देवी युवा क्लब नैनीताल” के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- 25 सितम्बर 2024 को नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के तत्वाधान में “माँ नैना देवी युवा क्लब नैनीताल”  के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार नेहरु युवा केन्द्र  नैनीताल के द्वारा मार्गदर्शन में नैनीताल झील के किनारे की साफ – सफाई कि गई साथ ही बोट हाऊस क्लब के पार्क एवं डी.एस.ए मैदान में भी सफाई कार्यक्रम किया गया।

 

इसके बाद सभी युवा एवं युवतियों के द्वारा  स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गई। जिसमें नैनीताल  के एन.वाई.सी. अजय कोहली के द्वारा शपथ दिलाई गयी। इस कार्यक्रम में अजय कोहली , आरती कोहली, पूजा आर्य, खुशबू, आरती, भूमि,  आदि युवक/युवतियो ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!