Breaking News

गढ़ कोथिग मेले के चौथे दिन कीर्तन मंडलियों, महिला समूहों और स्कूली बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों से सजा आयोजन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – वार्ड नंबर 2 कुंभीचौड में गढ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में चल रहे गढ़ कोथिग मेले के चतुर्थ दिवस मे कीर्तन मंडलियों महिला समूह और स्कूली बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां देकर पूरे जन समूह को देर रात्रि तक बैठने के लिए मजबूर कर दिया कल के मुख्य अतिथि थे कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी सिद्धबली मंदिर के अध्यक्ष डॉक्टर धानी जी और भूतपूर्व  दुगडडा ब्लॉक प्रमुख गीता नेगी जी के द्वारा और गढ़ चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अनिल रावत जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पंडित वीरेंद्र प्रसाद बहुगुणा के सुंदर मंत्रौचार के साथ में कल के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ कल के कार्यक्रम में सबसे पहले सखी सहेली कीर्तन मंडली के द्वारा गणेश वंदना गुरु राम राय स्कूल के बच्चों के द्वारा शानदार गढ़वाली कल्चरल प्रोग्राम राधेश्याम कीर्तन मंडली के द्वारा चैता की चेताली राधा रुक्मणी कीर्तन मंडली के द्वारा शानदार काली माता की प्रस्तुति शगुन ग्रुप सोनम भट्ट जी और साथियों के द्वारा किंघरी का डाला घुघती पंन्दर्या का छाला घुघती निधि पलक डिफेंस कॉलोनी के द्वारा लावणी डांस मनकामेश्वर कीर्तन मंडली के द्वारा काधा मा धरेली राधा  नारायणी कीर्तन मंडली के द्वारा कनू भलू लगदू मेरु पहाड़ परिधि और साथियों के द्वारा पंजाबी गानों में डांस दुर्गा स्वयं सहायता समूह के द्वारा है नंदा है गोरा के एण्ड  बी डांस एकेडमी के द्वारा दिल में ना चैन है और इसके अलावा बहुत सारी कीर्तन मंडली और स्कूली बच्चों ने एक से एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी कल के कार्यक्रम में गढ़ चेतना सामाजिक संस्था के द्वारा 24 तारीख को जो ब्लड डोनेशन कैंप लगा था उसमें सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर गढ़चेतना सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारी सदस्य और सम्मानित जनसमूह मौजूद था।

Leave a Comment

और पढ़ें