पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने भरी पर्यावरण संरक्षण की हुंकार, भूगोल विभाग ने कराया सराहनीय आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

जयहरीखाल- भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में आज दिनाँक 22.04.2025  पृथ्वी दिवस के अवसर पर भूगोल विभाग द्वारा विभागीय परिषद् के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया कार्यक्रम के प्रारम्भ में भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा पृथ्वी दिवस मनाने के महत्व एवं इस वर्ष  के विषय ‘ Our Power, Our Planet’ पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण में अक्षय ऊर्जा स्रोतों की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित किया। संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. शिप्रा शर्मा ने “माता भूमि पुत्रोऽहम पृथिव्याः” श्लोक के माध्यम से छात्रों को प्रकृति के साथ अपने गहरे संबंध का बोध कराते हुए प्रकृति संरक्षण पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए इसके पश्चात जल संरक्षण पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं ग्लेशियर संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कल्पना ने प्रथम, वन्दना ने द्वितीय एवं मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में सलोनी ने प्रथम, वन्दना ने द्वितीय एवं शालिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण — डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. दुर्गा रजक, डॉ. सुमन कुकरेती, डॉ. अजय रावत, डॉ. मानसी ध्यानी, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. वन्दना ध्यानी तथा डॉ. उमेश ध्यानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. वसीम अहमद द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!