हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच ने अपने कार्य के प्रति सजग रहने वाले कई लोगो को मंच से सम्मानित किया।हम आपको एक एसी महिला पुलिस कास्टेबल के बारे में बताने जा रहे जिसके लिए कर्म ही पूजा है, बात लोक डाउन की हो या सड़क पर आवारा जानवरों की यह कभी अपने काम से पीछे नहीं हटती,इनके द्वारा लोक डाउन में सेकड़ो लोगो को राशन दिया गया अपनी ड्यूटी के साथ समाज सेवा में भी हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है, कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी की सड़कों पर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने वाली पुलिस कांस्टेबल नूतन तिवारी का सम्मान हुआ। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में आयोजित उत्तरायणी मेले के आखिरी दिन नैनीताल पुलिस का मान बढ़ाने वाली नूतन तिवारी को मंच के पदाधिकारियों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

नूतन तिवारी को सम्मानित करते हुए मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ने कहा कि हल्द्वानी शहर ने सालों से हल्द्वानी के ट्रैफिक को संभालते हुए नूतन तिवारी को देखा है। कोरोना काल में नूतन ने जिस लगन से ड्यूटी की, उससे नैनीताल पुलिस का भी मान बढ़ा। यही नहीं नूतन हर रोज ड्यूटी के दौरान कई असहायों की मदद भी करती हैं।
इस अवसर पर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल, संरक्षक हुकम सिंह कुंवर, देवेंद्र तोलिया, त्रिलोक बनौली समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।

