Breaking News

नई जिम्मेदारी, नया सम्मान – एसएसपी ने लगाए पदोन्नत अफसरों के कंधे पर स्टार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- बहुउद्देशीय भवन में एक गरिमामयी पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले उपनिरीक्षकों को उनके कंधों पर स्टार लगाकर अलंकृत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पदोन्नत उपनिरीक्षकों में नीरज भाकुनी, विजय मेहता, प्रकाश सिंह मेहरा, रजत सिंह कसाना और गणेश सिंह शामिल हैं। सभी अधिकारियों ने इस अवसर पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ ली।

इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पदोन्नति केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी नवपदोन्नत अधिकारी अपने कार्यों में अनुशासन, समर्पण और सेवा भावना को सर्वोपरि रखेंगे।

सेरेमनी के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने पदोन्नत निरीक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समस्त नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से नवपदोन्नत अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। यह अवसर न केवल व्यक्तिगत सम्मान का प्रतीक था, बल्कि पूरे पुलिस बल की प्रेरणा का स्रोत भी बना।

Leave a Comment

और पढ़ें