राज्य मंत्री ने जताया मुख्यमंत्री की वन टाइम सेटलमेंट योजना का आभार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी – उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) भगवत प्रसाद मकवाना ने पौड़ी का दौरा किया। उनके द्वारा जिला कार्यालय सभागार पौड़ी में नगर निकाय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सफाई कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गयी और कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही किया गया। साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली बीमा योजनाओं, शैक्षिक ऋण  तथा स्वरोजगार ऋण के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

भगवत प्रसाद मकवाना ने  बैठक में मैन्युअल स्कैवेंजर एक्ट-2013 के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने स्तर से राज्य व केंद्र सरकार द्वारा  स्वच्छकारों से संबंधित योजनाओं को स्वच्छकार समुदाय तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निकायों द्वारा सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन, उत्तम गुणवत्ता की वर्दी, उपकरण, तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सीवर लाइनों में कार्यरत कर्मियों को सेफ्टी किट प्रदान करने और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिये जाने पर बल दिया।

राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने हाल ही में राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में 859 पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित लाभ देने वाली वन टाइम सेटलमेंट योजना पर मोहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सभी सफाई कर्मचारी संगठनों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही धामी सरकार द्वारा अस्थायी सफाई कर्मियों का दैनिक वेतन 500 रुपए करने पर उनका  आभार व्यक्त किया।

राज्य मंत्री ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी को निर्देशित किया कि नगर पालिका के विस्तार को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाये, जिसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जाय। साथ ही, उन्होंने सीवर लाइनों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराने और उन्हें प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने सभी पर्यावरण मित्रों को नमस्ते योजना से जोड़े जाने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि वाल्मीकि और मलिन बस्तियों में नियमित रूप से कैंप लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाय और उन्हें लाभान्वित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने समाज कल्याण विभाग को विशेषत: कोटद्वार पौड़ी व श्रीनगर में कैंप लगाकर  स्वच्छकार समूह के लोगों को पीएम आवास योजना, बीपीएल कार्ड, UCC, सफाई कर्मियों को दिए जाने वाले लोन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा। उन्होंने वाल्मीकि बस्तियों में होने वाली पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए जल संस्थान एवं जल निगम को निर्देशित किया कि इन बस्तियों में पानी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाय।

बैठक में उपस्थित पर्यावरण मित्रों ने मांग रखी कि उन्हें श्रम मानकों के अनुरूप साप्ताहिक अवकाश प्रदान किया जाय एवं कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) का लाभ भी सुनिश्चित किया जाय। साथ ही राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित रहने पर भगवत प्रसाद मकवाना के निर्देशनों पर अपर जिलाधिकारी द्वारा कोटद्वार नगर आयुक्त व श्रम निरीक्षक( लेबर इंस्पेक्टर) का स्पष्टीकरण तलब हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी शांति प्रसाद जोशी, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार सहित नगर पालिका पौड़ी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!