बिजनौर बुधबाज़ार में शाह टाइम्स जिला प्रभारी समीउल्लाह झलके युवा सशक्तिकरण के संदेश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

बिजनौर – हाजी यासीन मंसूरी मार्केट बुध बाजार सलीम क्लॉथ हाउस नूरपुर पहुंचे आली जनाब समीउल्लाह साहब जिला प्रभारी शाह टाइम्स जिला बिजनौर तशरीफ़ लाए उन्होंने  अपने विचारों से हमें आगवत कराया उनके मार्गदर्शन से हमको कुछ सीख हासिल हुई उन्होंने बताया कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं और राजनीति में भी अपने आप को सक्रिय रखें और उन्होंने कहा कि हमारा शाह टाइम्स अखबार खबरें छापता है

छुपाता नहीं मौजूद रहे अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी, डॉ वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष, मुजाहिद फारुकी नूरपुर प्रभारी शाह टाइम्स, सलीम अहमद संभावित प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 5 नूरपुर ब्लॉक समाजवादी पार्टी, नवाब मलिक संभावित प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी, कारी फखरुद्दीन अंसारी  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, मुस्तफा इदरीसी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, धर्मवीर सिंह दिवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एस सी समाज, तंजीम अहमद अंसारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!