हल्द्वानी– गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं न महापौर गजराज सिंह बिष्ट को सौंपे ज्ञापन में कहा कि चोरगलिया रोड पर छतरी चौराहे से रेलवे फाटक तक जगह-जगह अतिक्रमण है। इससे गौलापार, चोरगलिया क्षेत्र से शहर आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अतिक्रमण हटाकर उन्हें सुविधा दिलाने की मांग की। भाजपा नेता पान सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों में पूरन भगत, प्रकाश गजरौला,
बसंत सनवाल, किशोर चुफाल, त्रिलोक नौला, जगदीश नौला, ललित प्रसाद आर्य, आनंदमेहता, हीरा सिंह बिष्ट, बच्ची सिंह बिष्ट, जीवन चंद्र आर्या, आन सिंह रावत शामिल रहे। इधर, मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि इस मार्ग के सभी अतिक्रमणों को तीन दिन के भीतर चिह्नित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जल्द छतरी चौराहा से रेलवे फाटक तक का इलाका अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा।

