रुद्रपुर के विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर: छात्रों को सड़क सुरक्षा, बाल विवाह और महिला सुरक्षा कानूनों की दी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- सचिव विधिक साक्षरता योगेंद्र सागर के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा  में  पैनल अधिवक्ता कनिष्क चौरसिया रेनू तिवारी और रागिनी मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमोँ व बालविवाह मुक्त उत्तराखंड मुहिम के अंतर्गत बालविवाह के दुष्प्रभावों व कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण)अधिनियम 2013 व पॉस्को अधिनियम, (सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन)अभियान, नालसा टोल फ्री न०15100 तथा बालश्रम कानून तथा राष्ट्रीय हेल्पलाइन न०1930 की जानकारी दी इस शिविर में प्राविधिक कार्यकर्ता कंचन सक्सेना, सुनील शर्मा ,अनीता सक्सेना चंद्रबली यादव राधेश्याम और विद्यालय के समस्त स्टाफ और प्रिंसिपल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!