
आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में जूनियर डिवीजन लैंसडाउन न्यायालय की माननीय जज प्रिया शाह, पी.सी.एस(जूडीशियरी) द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक मोटिवेशनल और कैरियर परामर्श सत्र आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विप्रा तोमर द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुई।

तत्पश्चात जज महोदया ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारियों, प्रश्न पत्र का पैटर्न,साक्षात्कार की तैयारी, और न्यायपालिका की भूमिका, न्याय प्रणाली की आवश्यकता और कानून के महत्व पर प्रकाश डाला। और कहा देश में न्याय सभी के लिए समान है,
न्याय केवल अदालतों में नहीं, हमारे आचरण में भी होना चाहिए। हर छात्र को ईमानदारी, मेहनत, अनुशासन और सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए। और कहा कि केवल कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ही सफलता का एकमात्र मंत्र है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन यदि ईमानदारी से करेंगे तो समाज में कभी अन्याय नहीं होगा।
अंत में उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिए और उनका मागदर्शन किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र सुंदरियाल ने जज महोदया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके प्रेरणादायक विचारों से विद्यार्थियों को भविष्य में सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
