हल्द्वानी- चुनाव की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आ रही है सभी प्रत्याशियों ने अपने प्रचार मे दम ख़म लगाना शुरू कर दिया है, वार्ड 21से निर्दलीय प्रत्याशी इमरान हुसैन गुज्जर ने प्रचार तेज़ कर दिया है । वार्ड 21में उन्होंने प्रचार के दौरान लोगों से वादा किया कि आपका आशीर्वाद मिलने पर वार्ड की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इमरान हुसैन गुज्जर ने कहा कि वार्ड में समस्याओं का अंबार है, पूर्व मे कोई विकास कार्य धरातल पर नहीं हुवा है,वार्ड मे सड़के टूटी है नालियों की सफाई समय समय पर नहीं होती।

वार्ड समस्याओं का गड बना हुवा है उन्होंने कहा कि वे सियासत में विकास के लिए आए हैं और वार्ड की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यहां उनका बचपन बीता है और वर्तमान में यहां की समस्याओं के समाधान के लिए मैं सियासत में पदार्पण कर रहा हूं। इमरान हुसैन गुज्जर ने वादा किया कि अगर उनको जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। उन्होंने अपील की कि आगामी 23 जनवरी को उनके चुनाव चिहन गुडया पर मुहर लगाकर उन्हें कामयाब बनायें।

