हल्द्वानी- हल्द्वानी में महाशिवरात्रि के दिन मंदिर से लौट रही छह साल की मासूम बच्ची के साथ चलती बोलेरो में छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने बड़ी चालाकी से गाड़ी चलाने की जिम्मेदारी अपने साथी को देकर बच्ची के पास बैठकर शर्मनाक हरकत करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों की सतर्कता के कारण उसकी हरकत पकड़ी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर से लौट रही थी मासूम, बोलेरो में बैठते ही आरोपी की गंदी नजर** मंगलपड़ाव क्षेत्र की रहने वाली बच्ची बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अपनी मां और परिजनों के साथ रानीबाग स्थित शीतला मंदिर गई थी। दर्शन करने के बाद, वापसी के दौरान महिलाएं और बच्चे टैक्सी में सवार हो गए, जबकि पुरुष बाइक से लौट रहे थे।
बच्ची और उसकी मां बोलेरो गाड़ी में आगे की सीट पर बैठी थीं। आरोपी ने बनायी घिनौनी साजिश बोलेरो चालक नदीम, जो कि बनभूलपुरा के इंदिरानगर बड़ी रोड का रहने वाला है , ने पहले तो खुद गाड़ी चलाई, लेकिन बाद में उसने स्टेयरिंग अपने साथी को थमा दी और खुद दूसरी ओर जाकर मां-बेटी के पास बैठ गया । इसी दौरान उसने मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। चलती गाड़ी में हुई शर्मनाक घटना गाड़ी के चलते रहने के कारण बच्ची की मां और अन्य महिलाओं को कुछ देर तक इस हरकत का पता नहीं चला, लेकिन आरोपी लगातार गंदी हरकत करता रहा। जब गाड़ी डिग्री कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची, तो परिजनों ने उसकी हरकत देख ली और सख्ती से फटकार लगाई । परिजनों ने पुलिस चौकी पहुंचकर की शिकायत, आरोपी हुआ फरार आरोपी को डांटने के बाद परिजन तुरंत वाहन से नीचे उतर गए और भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी दी। जब आरोपी को लगा कि मामला गंभीर हो गया है, तो वह अपने साथी के साथ गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में दबोचा गया दरिंदा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी।
देर रात कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर आरोपी नदीम और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की बोलेरो गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया। पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, साथी की भूमिका की जांच जारी पुलिस ने आरोपी नदीम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, उसके साथी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि यदि साथी की संलिप्तता साबित होती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की सतर्कता से बची मासूम, आरोपी को मिलेगी कड़ी सजा इस घटना ने **फिर से बच्चियों की सुरक्षा को लेकर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है । परिजनों की सतर्कता और त्वरित निर्णय से मासूम किसी बड़ी अनहोनी से बच गई और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर कितनी सख्त कार्रवाई करता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके ।

