13 साल के नगर निगम के मेयर के चुनावों में राष्ट्रीय दलों ने नहीं दिया टिकट
हल्द्वानी। महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मामले में सियासी दल इजा और बैंणी कहते हुए प्रायः थकते नहीं हैं लेकिन जब प्रतिनिधित्व या चुनाव लड़ने की बात आती है तो वे उनको टिकट देने में कंजूसी बरतते हैं या टिकट नहीं दे पाते हैं। इसके लिए वे अपने समीकरणों का वास्ता देकर उनको किनारा कर देते है। इतिहास गवाह है कि उत्तराखंड बने 25 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक विधायकों का प्रतिनिधित्व दहाई के पार नहीं कर पाया है। यही हाल संसद सदस्यों का भी है।
हल्द्वानी नगर निगम बने 13 साल हो चुके हैं लेकिन बड़े दलों में षुमार सियासी दलों ने महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाने से गुरेज किया। वहीं हल्द्वानी नगर पालिका 1942 में अस्तित्व में आई थी लेकिन अभी तक मात्र दो महिलाएं ही नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर पहुंचने में सफल रही हैं। ऐसे में यहां की महिलाओं को इजा और बैणी कहने से उनका उदार होने से रहा बल्कि उनको चुनावों में प्रतिनिधत्व देना पड़ेगा। विदित हो की 1942 में टाउन एरिया घोषित हुआ। आजादी के बाद हल्द्वानी नगर पालिका में तब्दील हो गया। पालिका का पहला बोर्ड मार्च 1943 में अस्तित्व में आया और दयाकिशन पांडे अध्यक्ष निर्वाचित हुए। दया किशन पांडे दो बार और हीराबल्लभ बेलवाल चार बार पालिकाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चौथी बार 1971 में चुने गए हीराबल्लभ बेलवाल का कार्यकाल 11 अगस्त 1977 तक चला। सके बाद 1988 तक पालिका बोर्ड का चुनाव नहीं हो सका और प्रशासक की नियुक्ति रही। 24 अगस्त 1988 को नवीन चंद्र तिवारी पालिकाध्यक्ष बनाए गए। उसके बाद वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे, लेकिन कामयाब नहीं हुए। 2003 से 2008 तक पालिकाध्यक्ष रहे हेमंत सिंह बगड्वाल को कांग्रेस ने नगर निगम बनने के बाद 2013 में हुए चुनाव में मेयर प्रत्याशी के तौर पर पार्टी सिंबल पर मैदान में उतारा, जिसमें भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने जीत दर्ज की। सपा प्रत्याशी अब्दुल मतीन सिद्दीकी दूसरे और हेमंत बगड्वाल तीसरे नंबर पर रहे। वहीं 2018 में एक बार फिर से जोगेन्द्र सिंह रौतेला ने आए नगर निगम चुनाव के परिणाम में दोबारा जीत दर्ज कर इतिहास दोहराया।
हल्द्वानी नगर पालिका में अध्यक्षों का कार्यकाल…
चौ.श्याम सिंह 01 नवंबर 1942 से 15 मार्च 1943
मुरली मनोहर माथुर 16 मार्च 1943 से 9 सितंबर 1946
दयाकिशन पांडे 28 अक्तूबर 1946 से 30 अप्रैल 1952
घनानंद पांडे 28 मई 1952 से 31 दिसंबर 1953
दयाकिशन पांडे 01 जनवरी 1954 से 18 जून 1957
हीराबल्लभ बेलवाल 16 जून 1957 से 14 मई 1958
नंदकिशोर खंडेलवाल 15 मई 1958 से 30 जनवरी 1964
हीराबल्लभ बेलवाल 31 जनवरी 1964 से 17 जुलाई 1967
मोहम्मद अब्दुल्ला 25 जुलाई 1967 से 31 जुलाई 1968
हीराबल्लभ बेलवाल 31 जुलाई 1968 से 11 अगस्त 1977
नवीन चंद्र तिवारी 24 नवंबर 1988 से 19 जनवरी 1994
सुषमा बेलवाल 05 मार्च 1997 से 15 मार्च 2002
हेमंत सिंह बगडवाल 08 फरवरी 2003 से 14 फरवरी 2008
रेनू अधिकारी 05 मई 2008 से 21 मई 2011
हल्द्वानी नगर निगम में मेयर का कार्यकाल …
डा. जोगेन्द्र सिंह रौतेला 2013 से 2018
डा. जोगेन्द्र सिंह रौतेला 2018 से 2024