कालाढूंगी- दीपावली त्योहार के मद्देनजर प्रशासन, खाद्य सुरक्षा विभाग और पूर्ति विभाग अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार को एसडीएम रेखा कोहली के निर्देशन में टीम ने नगर में मिठाइयों की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान दुकानों में टीम को कोई कमी नहीं मिली। हालांकि एक दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता मिला, जिस पर पूर्ति निरीक्षक राजेंद्र भट्ट ने संबंधित दुकानदार को हिदायत दी।
एसडीएम रेखा कोहली एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि कुछ दुकानों से मिठाई और मावा के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं बाजार में मुर्गा, बकरा मीट के दुकानदारों की ओर से दुकान से बाहर मीट बेचने पर एसडीएम ने चालान करने के निर्देश दिए। वहां नगर पंचायत लिपिक भूपाल सिंह बोरा, सफाई नायक महिपाल आदि थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें