Breaking News

हल्द्वानी- भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी है मेयर सीट, कल चलेगा पता, कौन बनेगा जनता का सरताज…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां हल्द्वानी नगर निगम के मतदाताओं के दिलों की थाह नहीं ले सकीं। अब मतदान संपन्न होने के बाद दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों समेत बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कने लगातार बढ़ रही हैं। निकाय चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बनाने और धुआंधार चुनाव प्रचार करने वाली भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां हल्द्वानी नगर निगम के मतदाताओं के दिलों की थाह नहीं ले सकीं। अब मतदान संपन्न होने के बाद दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों समेत बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कने लगातार बढ़ रही हैं। कोई भी यह साफ बताने की स्थिति में नहीं है कि चुनाव कौन जीत रहा है।

हर कोई हार जीत को लेकर अपने-अपने गणित लगा रहा है। भाजपा ने इस चुनाव में मतदाताओं का रुख अपनी ओर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड-शो कराने के साथ-साथ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप टम्टा, सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट समेत कई दायित्वधारियों को मैदान में उतारा था। जबकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रहे प्रकाश जोशी के अलावा विधायक सुमित ह्रदयेश को चुनाव प्रचार में लगाया था। कांग्रेस ने भी गली-मोहल्लों तक चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी। प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क में कोई घर नहीं छोड़ा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!