Breaking News

हल्द्वानी- भाजयुमो के प्रदेश मंत्री समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- पुलिस ने छड़ायल में माड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर में तोड़फोड़ और वाहन फूंकने के मामले में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे, विहिप के जिला मंत्री गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नूर मोहम्मद की पत्नी की तहरीर पर यह कार्रवाई की है।  पुलिस को दी तहरीर में रेहाना ने कहा कि उनके पति नूर मोहम्मद की देवगंगा विहार छड़ायल नायक गैस गोदाम रोड पर माड्यूलर किचन की दुकान है।

 

26 सितंबर को उसके पति अपनी दुकान पर काम करने वाली महिला के घर किसी काम से गए थे। वहां रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद विपिन पांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके घर के सामने लोगों को हनुमान चालीसा पाठ के लिए बुलाया। 27 सितंबर को विपिन पांडे और गिरीश पांडे के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से एक बजे के मध्य उनके घर व दुकान के बाहर 100-200 लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!