
रुद्रपुर – रुद्रपुर में आयोजित एक समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति, देशराज कर्णवाल ने अधिकारियों से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए समन्वय और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें।

मुख्य बिंदु:
- सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना: कर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है।
- शिविरों का आयोजन: प्रदेश के 95 ब्लॉकों और 105 नगर निकायों में समाज कल्याण और अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ देने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
- पेंशन, छात्रवृत्ति और जल जीवन मिशन: सभी पात्रों को शत-प्रतिशत पेंशन, छात्रों को छात्रवृत्ति, जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल और पाइपलाइन बिछाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- स्वास्थ्य और पोषण: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा।
- रोजगार सृजन: जिला सेवायोजन अधिकारी को रोजगार शिविर लगाकर अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, हज कमेटी के अध्यक्ष अतीक अहमद और अन्य अधिकारियों ने भी सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
