Breaking News

सरकार के दावे हो रहे हैं हवा हवाई खटारा बसें रोडवेज की यात्रियों की जान से हो रहा है खिलवाड़….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – जी आपको बता दें एक तरफ उत्तराखंड सरकार अच्छी यात्रा के दावे करती है और दूसरी तरफ रोडवेज की खस्ता हाल बेसन का देख सकते हैं क्या है हाल यह हम नहीं कह रहे अल्मोड़ा रोडवेज की गाड़ी हल्द्वानी से बाय रुद्रपुर होती हुई जसपुर जलपान के लिए एक ढाबे पर रुकने पर यात्रियों द्वारा धक्का लगाते हुए देख सकते हैं एक तरफ धामी सरकार अति सुंदर यात्रा की दावे की बात कर रही है और दूसरी तरफ खटरा बस में यात्रियों को यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है देख सकते हैं

किस तरीके से यात्रियों द्वारा रोडवेज की बसों धक्का लगाते हुए देख सकते हैं सवाल उठता है क्या यात्रियों की जान इतनी सस्ती है या सरकार के पास बजट नहीं है यह बहुत बड़ा सवाल है जो ऐसी खटारा बसें रोड पर चलने के लिए मजबूर हैं अगर बात करें तो एक तरफ सरकार आम आदमी की 15 साल पुरानी गाड़ी को बंद करने की बात कर रही है और दूसरी तरफ रोडवेज की खटारा बेस रोड पर दौड़ रही हैं कैसी विडंबना है यह तो भगवान मालिक है

Leave a Comment

और पढ़ें