उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीझील में डुबकिया लगाकर कर रहा हैरान, बनने जा रहा विश्व का सबसे छोटी उम्र का तैराक….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-महाराष्ट्र के मछवारे परिवार का नौजवान प्रभात अमेरिका के लेक तहाउ को पार कर ‘कैलिफोर्निया ट्रिपल क्राउन’ को सफलता पूर्वक पार करने वाला विश्व का सबसे छोटी उम्र का तैराक बनने जा रहा है। प्रभात इसके लिए लगभग सम ऊंचाई वाली उत्तराखंड की नैनीझील में प्रशिक्षण लेकर अपने को वहां के वातावरण के अनुरूप ढाल रहा है ।नैनीताल में पिछले दो दिनों से मुम्बई निवासी 25 वर्षीय प्रभात कोली अपने माता पिता के साथ होटल में रहकर नैनीझील में तैरने का प्रशिक्षण ले रहा है ।

 

महाराष्ट्र के मछवारे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रभात ने इससे पहले विश्व के कैलिफोर्निया ट्रिपल क्राउन कहे जाने वाले तैराकी के चुनौतीपूर्ण कैथलीना चैनल और सेंटा बारबरा को क्रमशः 2016 और 2018 में पूरा कर लिया है ।अब नैनीझील के लगभग बराबर 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमेरिका की लेक तहाउ को पार करने के बाद प्रभात विश्व का सबसे छोटी उम्र का तैराक बन जाएगा। कुल 32 किलोमीटर लंबी तहाउ लेक को तैरकर पार करने के लिए के लिए प्रभात जल्द निकलेंगे। इससे पहले प्रभात ने 2016 में समुद्र में पड़ने वाले 32 किलोमीटर के कैथलीना चैनल और 2018 में 20 किलोमीटर के सेंटा बारबरा चैनल को पार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एमबीपीजी में छात्रों का धरना जारी, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका; उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

 

इकलौते पुत्र की इच्छा को पूरा करने के लिए प्रभात की माता शिल्पा कोली और पिता राजू कोली भी प्रशिक्षण के दौरान उसके साथ रहते हैं। प्रभात के इस प्रयास में 10 से 12 लाख रुपये का खर्चा आता है जिसके लिए उसे कोई स्पांसरशिप नहीं मिली है। बचपन से तैराकी का शौक रखने वाले प्रभात ने सन 2015 में इंग्लिश चैनल 13 घंटे और 14 मिनट में पार किया था। उसने सन 2016 में 34 किलोमीटर लम्बे कैटलीन चैनल को 10 घंटे और 30 मिनट में पार किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सेवा के जवानों के साथ मनाई दिवाली, आर्मी के जवानों व उनके परिजनों को बांटे उपहार

 

इसके अलावा सन 2017 में 42 किलोमीटर लम्बे मैन आडिन चैनल को 8 घन्टे और 5 मिनट में पार किया था। इन तीनों चैंनलों को मिलाकर प्रभात ने ‘ट्रिपल क्राउन’ कहे जाने वाले चैनलों के समूह को पार किया जिससे वो सबसे कम उम्र में पार करने वाला तैराक बन गया। प्रभात ने 42 किलोमीटर लंबे रफ सी(खतरनाक समुद्र) के नाम से जाने जाने वाले मोलू काय चैनल को भी 17 घंटे और 22 मिनट में पार किया, जिससे उसके हौसले बुलंद हो गए ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाघ के हमले में तेंदुए की मौत......

 

प्रभात सन 2017 में ही जर्मनी से स्विट्जरलैंड तक 15 किलोमीटर तैरने वाला पहला एशियाई तैराक भी बन चुका है । प्रभात ने इसी के साथ जापान के सुब्रो चैनल जो सात समुंदरों में से चौथा माना जाता है को भी पार किया है, इसमें प्रभात को 30 किलोमीटर पार करने में 9 घंटे और 50 मिनट का समय लगा। अब प्रभात कैलिफोर्निया ट्रिपल क्राउन के अंतिम लेक तहाउ को पार करने की तैयारी के लिए इनदिनों नैनीताल में तैयारी कर रहा है ।

Leave a Reply