रेड अलर्ट पर उत्तराखंड: नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, गंगा का जलस्तर खतरे के करीब….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने खतरे की घंटी बजा दी है। मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों में भारी से भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर में अगले 24 से 48 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं।

बारिश के चलते भूस्खलन, जलभराव और नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को खास तौर पर रात के समय सतर्क रहने और नदी किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी है। पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा केवल अति-आवश्यकता पर ही करने की चेतावनी दी गई है।

हरिद्वार में उफनाई गंगा: चेतावनी रेखा के करीब पहुंचा जलस्तर

शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 292.90 मीटर तक पहुंच गया, जो चेतावनी रेखा 293 मीटर के बेहद करीब है। प्रशासन ने घाटों को खाली करा लिया है और गंगा किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं और गंगा के प्रवाह पर हर पल नजर रखी जा रही है।

ऋषिकेश में गंगा घाट जलमग्न, प्रशासन अलर्ट पर

ऋषिकेश में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते गंगा और सहायक नदियां उफान पर हैं। गंगा का जलस्तर 338.97 मीटर तक पहुंच चुका है, जो चेतावनी रेखा 339.50 मीटर के बेहद पास है। इससे घाटों और तटों पर पानी भर गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।

लोगों से अपील: सतर्क रहें, नदियों से दूर रहें

मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थानीय नागरिकों और यात्रियों से आग्रह किया है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं, पहाड़ी इलाकों की यात्रा टालें और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सभी चेतावनियों का पालन करें।

Leave a Comment

और पढ़ें