
हल्द्वानी – मुखबिर खास से सूचना प्राप्त होने पर कि लालकुआं उपखनिज निकासी गेट से कुछ वाहन ओवरलोडिंग निकासी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी हिमांशु बागरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल कुमार जोशी के दिशा निर्देशन एवं वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके तहत समय लगभग 12:30 बजे दि हल्द्वानी स्टोन क्रेशर लालकुआं में वाहनों की जाँच करने के दौरान एक ट्रैक्टर को जाँच हेतु रोका गया. वाहन की तोल स्टोन क्रेशर के धर्मकांटे पर करवाने पर ट्रैक्टर मय ट्राली व उपखनिज का भार 140 कुंतल पाया गया, जबकि रॉयल्टी में 108 कुंतल वजन दर्ज था

जो निर्धारित मात्रा से लगभग 32 कुंतल अधिक पाया गया. वजन कराते समय ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया.ट्रैक्टर संख्या UK04 CB 6830 को अपनी अभिरक्षा में लेकर निजी संसाधनों से मय उपखनिज के डौली रेंज परिसर लालकुआं में सुरक्षित खड़ा करवा दिया गया है. वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात वाहन स्वामी / चालक के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है. टीम वन दरोगा दीप चन्द्र आर्या, हेम चन्द्र जोशी, शंकर दत्त पनेरू, वन बीट अधिकारी भुवन चन्द्र तिवारी, नीरज रावत, वाहन चालक हयात सिंह शामिल रहे.
