विदेशी मेहमानों हुआ स्वागत,कुमाऊंनी संगीत की धुन पर जमकर थिरके कुछ प्रतिनिधि……..
रुद्रपुर-पंतनगर, G20 सम्मेलन के अंतर्गत रामनगर जनपद नैनीताल में आयोजित होने वाले जीव साइंटिफिक एडवाइजर्स की बैठक में भाग लेने के लिए 17 देशों के 51 प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जिसमें से 18 प्रतिनिधि भारत से रसिया से 4 नाइजीरिया से 1 फ्रांन्स से 2 इटली से 2 यूएसए से 2 कोरिया से 1 यूनाइटेड किंगडम से 5 जापान से 1 स्पेन से 1 साउथ अफ्रीका से 4 ऑस्ट्रेलिया से 1 नीदरलैंण्ड से 1 कनाडा से 2 सऊदी अरब से 3 ब्राजील से 1 चाईना से 2 से प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जबकि यूरोपियन संघ के 3 सदस्य सीधे रामनगर पहुंच मंडलायुक्त दीपक रावत आईजी नीलेश आनंद भरणे तथा जिलाधिकारी युगल किशोर पंन्त ने मेहमानों के पंतनगर पहुंचने पर स्वागत किया
इसके पश्चात कुमाऊनी परिधानों में सुशोभित संस्कृतिक टीम द्वारा तिलक लगाकर पहाड़ी टोपी पटका तुलसी माला पहना कर स्वागत किया गया सभी प्रतिनिधि पहाड़ी टोपी एवं कल्चर से अभिभूत एवं खुश नजर आए मेहमान द्वारा पहाड़ी संस्कृति आधारित छोलिया नृत्य एवं कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेते हुए कुछ प्रतिनिधि इन लम्हो को अपने मोबाइल्स मैं कैद करते हुए एवं सेल्फी लेते हुए नजर आए तो कुछ प्रतिनिधि कुमाऊनी संगीत की धुन पर नृत्य करने से खुद को नहीं रोक पाए और संगीत पर जमकर थिरके प्रतिनिधियों को स्थानीय उत्पादों से परिचित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई
जिसमें विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया प्रतिनिधियों के लंच की व्यवस्था स्थानीय होटल रेडिसन ब्लू में की गई थी जिसमें पहाड़ी एवं स्थानीय व्यंजनो के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी अपरांत 3/30 बजे डेलीगेट्स ने रामनगर के लिए प्रस्थान किया इस दौरान मंडलायुक्त दीपक रावत आईजी नीलेश आनंद भरणे जिला अधिकारी युगल किशोर पंन्त, एसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, परीक्षि आई एएस अनामिका, एडिशनल एसपी मनोज कत्यल, प्रबंधक निदेशक मंडी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तुषार सैनी, किच्छा एसडीएम, कौस्तुभ मिश्रा, आदि उपस्थित रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें