Breaking News

सीमित संसाधनों के बावजूद सन्नी यादव ने किया क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

38 वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ में हासिल किया सिल्वर मेडल

सितारगंज। ग्रामीण परिवेश एवं सीमित संसाधनों के बावजूद खूनसरा निवासी सन्नी यादव ने 38 में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 400 मी दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल कर, परिजनों क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। सन्नी के इस उपलब्धि पर पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े पिता रमेश यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।

       ग्रामीण परिवेश एवं साधारण परिवार में पला बड़ा सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खूनसरा निवासी सन्नी यादव, बचपन से ही खेल के प्रति समर्पित रहा। सन्नी के समर्पण भाव को देखकर सन्नी के पिता रमेश यादव ने भी पग पग पर उसका हौसला बढ़ाया। पिता रमेश यादव का साथ एवं आशीर्वाद व सन्नी की मेहनत आखिर रंग लाया। सन्नी ने 38वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक हासिल कर, अपने परिजनों क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। पदक हासिल करने के पश्चात सर्वप्रथम सन्नी ने अपने पिता रमेश यादव को ही दूरभाष पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पिता रमेश यादव फूले नहीं समा पाया। पिता के आंखों में बरबस ही आंसू छलक उठा। जैसे ही सन्नी यादव को सिल्वर पदक हासिल होने की सूचना क्षेत्र में फैली, वैसे ही सन्नी के पिता रमेश यादव को शुभकामनाएं देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सन्नी यादव के इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह समेत विधानसभा क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने सन्नी के पिता रमेश यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सन्नी यादव ने इससे पूर्व राजस्थान में प्रशिक्षक रनदेव मनास के दिशा निर्देशन में, राज्य स्तरीय 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। सन्नी यादव इससे पूर्व तमिलनाडु एवं पंजाब में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सन्नी यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर के एसएम पब्लिक स्कूल से आरंभ करने के पश्चात, स्कूली शिक्षा राजस्थान में स्थित राजस्थान इंटरनेशनल स्कूल से पूर्ण करने के पश्चात अपनी प्रतिभा के दम पर उत्तराखंड एथलीट छात्रावास के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया एवं गत 5 वर्ष से छात्रावास में रहकर इंटरमीडिएट एवं स्नातक की शिक्षा के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए एथलीट के लिए तैयारी करने में जुटे हैं। सन्नी यादव के इस उपलब्धि पर पिता रमेश यादव के साथ-साथ परिजनों एवं गांव के प्रत्येक व्यक्ति में हर्ष का माहौल है। सिल्वर पदक हासिल करने वाले सन्नी यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है इसके लिए वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे अभ्यास करते हैं। इधर सन्नी के पिता रमेश यादव के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव, हनीफ़ बाबा, दीपक भारद्वाज, नारायण सिंह रावत, धर्मेंद्र चौधरी, मुकेश कुमार, पूरन डसीला, राहुल कन्नौजिया, जयंत मंडल आदि पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!