साइबर सेल श्रीनगर की तत्परता: गलत ट्रांजेक्शन से खोए ₹68,999 एक दिन में लौटाए….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- स्थानीय निवासी श्रीनगर पंकज बड़थ्वाल द्वारा साइबर सेल श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा गलती से 68,999/- रू0 की धनराशि को किसी गलत खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। मेरे द्वारा खाता धारक से पैसे वापस करने के लिए कहा गया लेकिन खाता धारक द्वारा मेरे पैसे वापस करने से साफ इंकार कर दिया गया और मुझसे सम्पर्क करना भी बंद कर दिया। वादी द्वारा दी गयी इस शिकायत पर साइबर सेल श्रीनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी द्वारा बताये गये गलत खाते की जानकारी की गयी और इस पर कार्यवाही करते हुए एक दिन के भीतर ही वादी द्वारा गलत खाते में भेजी गयी कुल 68,999/- रू0 धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस लौटायी। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर धनराशि लौटाने हेतु पीड़ित द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!