उत्तराखण्ड देहरादून

Covid-19 : ट्रेन के ज़रिये देहरादून से आने वालों की होगी कोरोना जांच

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और शताब्दी के अलावा देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस ट्रेनों से देहरादून आने वाले यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच करने का फैसला किया गया है ।

अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने जानकारी दी कि रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की टीम पहले ही यात्रियों का पूरा ब्योरा निकालने में जुटी हैं , लेकिन अब जब फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा रहा है तो रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की जाएगी, ताकि ट्रेनों से देहरादून आने वाले यात्रियों की स्टेशन पर ही कोरोना जांच हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की........

बता दें कि इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेलवे से स्टेशन से हटा दिया गया। लेकिन अब फिर से नए सिरे से टीमों को स्टेशनों पर तैनात किया जा रहा है।

Leave a Reply