नगर निगम कोटद्वार के पार्षदों ने नगर आयुक्त को दिया एक ज्ञापन…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नगर निगम कोटद्वार के पार्षदों ने आज  नगर आयुक्त  वैभव गुप्ता से मिला  जिसमे निगम पार्षदों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा कि 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुए थे लाभार्थियों ने आवास पूर्ण रूप से बना दिया है जियो टैग भी पूर्ण कर दिए गए थे मगर उनकी अंतिम किस्त 60000 की उनके खाते में नहीं पहुंची लोगों ने उधार लेकर   आवास बनाए उधार देने वाले भी लाभार्थियों को परेशान कर रहे हैं मगर 5 साल भी जाने के बाद भी लाभार्थियों को पीएम आवास की किस्त उनके खाते में नहीं पहुंची ना ही मुख्यमंत्री की घोषणा के उपरांत 5000 की धनराशि पीएम आवास पूर्ण करने पर किचन किट के  लिए भी सरकार देती है

 

कुछ लाभार्थियों को तो यह राशि मिली अधिकांश लोगों को यह राशि नहीं मिली वही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय में मात्र ₹12000 की धनराशि शौचालय के पूरा बनाने  पर मिलती है यह राशि भी नहीं मिल रही है पार्षद  सुखपाल शाह, पार्षद जगदीश प्रसाद वोखंडी, पार्षदभीम सिंह नेगी, पार्षद विपिन डोबरियाल, पार्षद सौरभ नौडियाल, श्रीधर प्रसाद बेदवाल, सीता देवी, परविंदर सिंह रावत, राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि अधिकतर पीएम आवास भाबर क्षेत्र में मिले हैं  मगर 5 साल भी जाने के बाद भी लाभार्थियों को किस्त न मिलाना बड़ा दुर्भाग्य है पार्षदों ने महापौर शैलेंद्र रावत से भी इस  संबंध में चर्चा की उनसे भी अनुरोध किया शीघ्र पीएम आवास के लाभार्थियों के खाते में पुरानी आवास की किस्त शौचालय की किस्त किचन किट की किस्त शीघ्र लाभार्थियों के खाते में भेजें क्योंकि बरसात लगने वाली है बरसात से पहले लाभार्थियों की खाते में नई पुरानी किस्त उनके खाते में भेजें ताकि समय पर अपना आशियाना गरीब लोग बना सके

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!