Breaking News

रुद्रपुर में स्वच्छता ऐप लॉन्च, 79 दुकानदारों को मिला नया आशियाना….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – उत्तराखंड के सैनिक कल्याण, कृषक कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने नगर निगम सभागार में स्वच्छता ऐप का औपचारिक शुभारंभ करते हुए स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने का आह्वान किया। इस ऐप के माध्यम से शहरवासियों की सफाई से जुड़ी शिकायतों का 24 घंटे में समाधान किया जाएगा। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और स्मार्ट सिटी की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोशी ने जी-20 सम्मेलन के चलते हटाए गए दुकानदारों को वैडिंग जोन में दुकानों के आवंटन पत्र व चाबियां सौंपीं। कुल 79 दुकानदारों को नगर निगम द्वारा दुकानें आवंटित की गईं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों का कार्यकाल विकास और सुशासन का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन चुका है, और आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण जैसी योजनाएं आम जन-जीवन को सकारात्मक रूप से बदल रही हैं।

महिलाओं के लिए आजीविका को बढ़ावा देते हुए, महिला स्वयं सहायता समूहों को सिलाई, पीको और इंटरलॉक मशीनें दी गईं। नगर निगम प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े 40 महिलाओं को जूट उत्पाद निर्माण व ऐपण कला के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

इस मौके पर स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई नायकों को सम्मानित किया गया और ’11 साल बेमिसालथीम पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल समेत तमाम अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें