Breaking News

गढ़ चेतना समिति द्वारा 6 दिवसीय गढ़कौथिग मेला: सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – वार्ड नंबर कुंभीचौड  कोटद्वार में गढ चेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति के तत्वावधान में 6 दिवसीय गढ़कौथिग मेले का कल से विधि विधान के साथ में वार्ड नंबर 2 के पार्षद अनिल रावत जी और क्षेत्र की सम्मानित मातृशक्ति के कर कमलो के द्वारा नारियल तोड़कर मेले का विधि विधान के साथ में पंडित वीरेंद्र प्रसाद बहुगुणा जी के सुंदर मंत्रोचार के साथ मे शुभारंभ हुआ जैसा कि सभी लोगों को विदित है इस वर्ष गढ़कौथिग मेला21 मई से 26 मई तक चलेगा 21 22 और 23 म ई को मातृशक्ति के द्वारा खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन होगा 24 25 26 मई को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जो कि स्कूली बच्चों महिला समूह और सम्मानित कितने मंडलीय के द्वारा किए जाएंगे  साथ ही साथ गढ़चेतना सामाजिक संस्था ने इस वर्ष एक और निर्णय लिया है 24 म ईको गढ़ चेतना समिति द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा 25 म ई को हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को जिनके सरकारी विद्यालय से 75% तथा निजी विद्यालय से 90% से ऊपर अंक है उन्हें सम्मानित किया जाएगा और मेले केअंतिम दिन मेले के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर गढ़कौथिग मेला समिति की समस्त पदाधिकारी सदस्य क्षेत्रीय कीर्तन मंडली महिला समूह और क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद थे

Leave a Comment

और पढ़ें