Breaking News

नैनीताल- डहरिया में टूटी पेयजल लाइन 30 घंटे बाद जोड़ी……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- डहरिया में टूटी पेयजल लाइन 30 घंटे बाद दुरुस्त कर ली गई है। मंगलवार शाम से इलाके में पेयजलापूर्ति शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। वार्ड-55 में बीते सोमवार सुबह यूयूएसडीए की ओर से पाइपलाइन की खोदाई के दौरान फार्म नंबर-तीन के ओवरहेड टैंक से जुड़ी जल संस्थान की आठ इंच वाली पेयजल लाइन टूट गई थी।

 

इससे सड़क पर पानी की बर्बादी भी हुई। बाद में जल संस्थान की ओर से पानी बंद कर दिया गया। लाइन टूटने से टीचर्स कॉलोनी, सत्यलोक कॉलोनी, धान मिल रोड, ईको टाउन आदि क्षेत्रों की सात हजार की आबादी की आपूर्ति भी ठप हो गई थी। जल संस्थान के जेई जयपाल सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था की ओर से शाम तक लाइन दुरुस्त कर दी गई…….

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!