उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

बीजेपी सांसद कंगना रनौत का किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर फूंका पुतला……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिए जाने पर आक्रोशित किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक पर कंगना रनौत का पुतला फूंका। आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने  जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति से कंगना की सदस्यता रद करने की मांग की।किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने देश के अन्नदाताओं के खिलाफ घटिया टिप्पणी की, जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

 

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव का नतीजा आने के बाद जल्द ही नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की चर्चा

किसानों के संबंध में विवादित बयान के विरोध में सांसद कंगना रनौत का पुतला फूंकते किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने  राष्ट्रपति से कंगना रनौत की सदस्यता रद करने की मांग की। साथ ही कहा कि कंगना देश के किसानों से माफी मांगे। कंगना रनौत द्वारा हमेशा विवादित बयान दिए जाते हैं, लेकिन भाजपा द्वारा हमेशा उसे संरक्षण दिया जाता है। विवादित बयान देकर कंगना देश का माहौल खराब करना चाहती है संसद से सांसद कंगना रनौत की सदस्यता जल्द से जल्द रद की जाए और केंद्र सरकार उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए ।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

इस मौके पर किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह ,विमल गुड़िया, मुक्ता सिंह, इन्दर सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट,अरुण चौहान,अलका पाल, इंदुमान, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूजा सिंह, जय सिंह गौतम, अर्पित मेहरोत्रा जितेंद्र सरस्वती, राहुल रमनदीप कम्बोज, मंसूर अली मंसूरी, अब्दुल कादिर, विवेक कौशिक, लवदीप सिंह, मुनीश आशी, सफीक प्रधान ,विशाल सुरेंद्र सागर,सुहेल खान आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद है।

Leave a Reply