भारतीय जनता पार्टी की नैनीताल नगरपालिका परिषद के चेयरमैन पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने डीएसबी परिसर में मांगे वोट……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- भारतीय जनता पार्टी की नैनीताल नगरपालिका  परिषद के चेयरमैन पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने आज  डीएसबी परिसर में वोट मांगे ।इस अवसर पर जीवंती भट्ट नए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार नैनीताल नगर  पालिका की गरिमा  पुनः स्थापित की जाएगी ।नैनीताल अंतरराष्ट्रीय शहर है तो इससे भी वो सुविधाएं  दिए जाने का प्रयास होगा  । नैनीताल में सफाई सहित शहर की समस्याओं का निदान तथा  जन समस्याओं का निराकरण होगा ।

 

डीएसबी में श्रीमती भट्ट ने  निदेशक कार्यालय ,कॉमर्स ,बॉटनी ,फॉरेस्ट्री ,जूलॉजी , आर्ट्स संकाय में  जाकर वोट मांगे तथा लोगों को कहा कि बलिया नाला ,ठंडी  सड़क के लैंडस्लाइड का काम जारी है  तथा नैन देवी कॉरिडोर का निर्माण भी पूर्ण हो रहा है। उस दौरान प्रॉफ आर सी जोशी ,प्रॉफ अर्चना श्रीवास्तव , डॉ अशोक कुमार ,प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ मोहित रौतेला ,आशीष बजाज ,श्री अरविंद पडियार, दिव्या साह , शैलेन्द्र बरगलि  आदि शामिल रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!