उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेलराइस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत बडवे के जन्मदिन के शुभ अवसर पर  ब्लड डोनेशन कैंप का एक बहुत सफल आयोजन करवाया गया जिसमें 80/यूनिट के करीब  रक्त यूनिट को जमा  किया गया है। इस के साथ ही इस आयोजन को ज्यादा से ज्यादा  सफल बनाने में ब्लड सेंटर जिला अस्पताल टीम रूद्रपुर का अहम योगदान रहा,

 

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन……

आयोजन के इस शुभ अवसर में उपस्थित लोगों में जवाहर लाल चौधरी, आर वी वर्मा, विवेक चौहान, अभिषेक कुमार, अरुण मंडल,  कमला यादव, अनिल कुमार, जिला ब्लड सेंटर से एवम श्री दीपक वावले, दिवाकर दूबे, वी एन पाटिल, कपिल रावत, बिनित सिंह, प्रवीण कुमार और  कृष्णमोहन तिवारी (बी जी पी) आदि लोगो भारी मात्रा मैं मौके पर शामिल रहें।

यह भी पढ़ें 👉  राइस मिलो में खाद्य मंत्री रेखा आर्या की ताबड़तोड़ छापेमारी, मानकों का पालन ना करने वाली मिलों पर कार्यवाही के दिये निर्देश…….

 

सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी (रजी o) की ओर से कंपनीयों को समाज सेवा के लिए काफी हद तक ज्यादा से ज्यादा  जागरूक किया जाता रहा है जिसमें हमेशा से ही श्रीकर सिन्हा  एवम कोर कमेटी का अहम  योगदान हमेशा रहा है।

Leave a Reply