नगर निगम चुनाव को लेकर आज चुनाव कार्यालय में मीडिया और सोशल मीडिया की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए गए, जिसमें सभी सुझावों पर अमल करने को कहा गया,हम अधिक से अधिक सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ना है छोटे रील बनाकर वार्डों के प्रत्याशियों के साथ साथ महापौर प्रत्याशी के पक्ष में मीडिया के माध्यम से माहौल बनाना है,प्रत्याशी को मिल रही स्थानीय समस्याओं को भी प्रमुखता के साथ उठाना है
जिससे समस्याओं का निराकरण किस प्रकार से किया जाय आदि अनेकों सुझाव बैठक में रखे गए।साथ ही नेगेटिव बातें किसी भी प्रकार से प्रसारित न हो इन बातों को भी ध्यान में रखना होगा। बैठक में चुनाव प्रभारी श्री राकेश गिरी,जिलाध्यक्ष श्री बीरेंद्र सिंह रावत,सह चुनाव प्रभारी ऋषि कंडवाल, चुनाव संयोजक राज गौरव नौटियाल, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी,जंग बहादुर सिंह रावत,प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, कार्यालय प्रभारी संग्राम सिंह भंडारी,चंडी प्रसाद कुकरेती, बंटी मिश्रा,सहित सभी सोशल मीडिया प्रभारी,जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।