हल्द्वानी- नाबालिग को फुुसलाकर तीन साल तक उसका यौन शोषण करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को जेल भेज दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक हल्द्वानी की टनकपुर रोड निवासी शाहिद बढ़ई का काम करता है। उसने तीन साल पहले एक छात्रा को अपने प्रभाव में ले लिया और उससे अपना नाम बदलकर बात करने लगा। उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
तीन साल तक शोषण किए जाने की जानकारी जब छात्रा के भाई को हुई तो उसने शाहिद के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में पॉक्सो के मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शाहिद की गिरफ्तारी को टीम बना दी गई थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर उसे नवाबी रोड से पकड़ लिया गया। उसे जेल भेज दिया गया है।

