पोषण और शिक्षा की ओर कदम: दुगड्डा ब्लॉक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार पोषण भी पढ़ाई भी  के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल में बाल बिकास परियोजना दुगड्डा ब्लॉक के कोटद्वार क्षेत्र में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन  कार्यालय में तीन दिवसीय  परिशिक्षण काआयोजन किया गया जिसमे बाल बिकास परियोजना दुग्गडा एवं जाहरीखाल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को परिशिक्षण प्रदान की गया  जिसमे. उन्हें  आंगनवाड़ी में 3 से 6  वर्ष के बच्चों में पोषण के साथ साथ ecce  की. गुणवत्ता को   बढ़ाया जाने,उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करना तथा इसी क्रम में  गर्वस्था से लेकर 2वर्ष तक बच्चों की. देखभाल, कुपोषण एवं पोषण ट्रैकर के साथ साथ दिव्यांगता के प्रकार एवं दिव्यांग बच्चों की देखभाल पर जानकारी प्रदान की गयी परिशिक्षण में बाल विकास परोयोजना अधिकारी neha बेलवाल, मास्टर ट्रेनर संतोषी गुसाईं  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से रिसोर्स पर्सन श्रुति एवं सयम उपस्थित रहे l

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!